नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों मारपीट में घायल युवकों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासी ताराचंद्र पुत्र हंसराज शाक्य ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीते दिनों उनका पुत्र शिवम कुमार घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था, उसी समय गांव के हिमांशु पुत्र जसवीर, अतुल पुत्र मुखराम, दीपू पुत्र बृजलाल, अमर सिंह पुत्र छोटेलाल ने आकर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आये बड़े पुत्र को भी पीटा। जिससे दोनों पुत्र घायल हो गये। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
