संकिसा, समृद्धि न्यूज। विकास खंड नवाबगंज थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गठवाया निवासी सुभाष कश्यप ने गांव के ही महिला ग्राम प्रधान गुड्डी देवी व इनके पति गनेश तथा परिजन उमेश, दिनेश, अवधेश, सुमित, अमित, रतन एवं दो नाम पता अज्ञात लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर गाली-गलौज मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार सुभाष ने गांव के ही प्रधान पति गनेश के पुत्र करन के विरुद्ध एक मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर करन के परिवार वाले हमसे रंजिश मानते हैं इसी रंजिश के कारण दिनांक 16 जून 2024 को सुबह लगभग 7.00 बजे मैं अपने मक्के की फसल काट रहा था। उस समय मेरी पत्नी रीना देवी पुत्री प्रतिभा व भाई अखिलेश भी मौजूद था। उक्त आरोपित प्रधान पति गनेश अपने साथियों के साथ अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडे एवं नाजायज हथियार लेकर मौके पर पहुंचकर हम लोगों को गालियाँ देते हुए बेरहमी से पीटने लगे। मारपीट से बचने के लिए जब हम लोग वहां से भागकर अपने घर में छिप गए, तो इन लोगों ने हम लोगों को घर में घुस कर मारा। मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए तभी ये सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मेरापुर पुलिस ने सुभाष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच शुरू कर दी।
महिला ग्राम प्रधान सहित आठ नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
