फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शराब पीने के लिए पैसे न देने पर दबंगों ने लेवर ठेकेदार व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार पौरुष कुमार पुत्र सदानंद ने पुलिस को दी तहरीरर में कहा है कि वह जनैया सठैया थाना मऊदरवाजा का निवासी है। वह नारायण इंटरप्राइजेज स्थित ग्राम अदिउली हथियापुर में लेवर ठेकेदार है। ग्राम अदिउली के ही राजेश कुमार पुत्र फूल सिंह आये दिन नारायण इंटरप्राइजेज के प्लांट पर आकर अवैध वसूली की कोशिश करता है। १ फरवरी को वह अपने साथी भूरा पुत्र अमर सिंह, लालू पुत्र प्रबल, जगमोहन पुत्र रघुवीर व पांच अन्य लोग लाठी-डंडा व नाजायज असलाह लेकर प्लांट पर आये और शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पीडि़त के विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से पीडि़त व उसके सहकर्मी सचिन पुत्र नेकराम, जयदेव पुत्र कालीचरन पर हमला कर दिया और बंधक बनाकर हम लोगों को मारापीटा। मारपीट में हम लोगों के चोटें आयी। मेरे चीखने चिल्लाने पर प्लांट पर मौजूद ह्रदयेश, किशनपाल व पाली आदि ने हम लोगों को बचाया। उपरोक्त लोग भविष्य में अवैध वसूली में पैसा न देने पर मां-बहिन की गालियां देते हुए चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।