सरकारी शौचालयों में घोटाला करने वाले सचिव व प्रधान पर मुकदमा दर्ज

एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर हुई कार्यवाही
कम्पिल, समृद्धि न्यूज।
सरकारी आवासों में हेराफेरी व भ्रष्टाचार कर गवन करने के मामले में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संगठन कानपुर मंडल के प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर कम्पिल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एंटी करप्शन द्वारा भेजे गये पत्र में दर्शाया पत्रावली संख्या-9558 वर्ष 11 जुलाई 2019 में ब्लाक कायमगंज की ग्राम पंचायत इकलहरा की तत्कालीन ग्राम प्रधान जायरा बेगम पत्नी अब्दुल हसन निवासी इकलहरा थाना कम्पिल ब्लाक कायमगंज व ग्राम पंचायत सचिव अभय सिंह पुत्र जगदीश निवासी गढिय़ा जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा हाल निवासी न्यू कालोनी रेलवे रोड कायमगंज के विरुद्ध सरकारी आवासों में हेराफेरी कर भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों की जांच एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक जटा शंकर के द्वारा की गयी थी। वित्तीय वर्ष 2016-172017-18 में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 512 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण ग्राम प्रधान/सचिव द्वारा ग्राम इकलहरा में करााय गया। जिसमें प्रति शौचालय 12 हजार की दर से कुल 61 लाख 44 हजार रुपया व्यय हुआ। मौके पर भौतिक सत्यापन करने एवं ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में नियुक्त सलाहकार सुधीर श्रीवास्तव, इकलहरा के रोजगार सेवक राम निवास यादव किया गया, तो पाया कि शौचालय का प्लास्टर उखड़ा हुआ, शौचालय के दरवाजे गले हुए तथा 31 लाभार्थियों के शौचालय नहीं बने पाये गये। चार ग्रामीणों ने शपथ पत्र भी दिये। दर्शायीगयी 512 शौचालयों की सूची में 70 नाम ऐसे हैं, जो सूची में दो बार अथवा तीन बार अंकित किये गये हैं, जबकि एक ही नाम के सापेक्ष शौचालय का निर्माण हुआ है। इस प्रकार लगभग 100 लाभार्थी हेतु निर्गत धनराशि लगभग 12 लाख का घोटाला किया गया है। प्रथम दृष्टि में प्रधान व सचिव दोषी पाये गये। एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 13(1) (बी), 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *