Headlines

कोकापुर में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

संकिसा। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर में सोमवार-मंगलवार की रात आठ लोगों के घरों के ताले तोड़कर व दीवाल फांदकर चोर नकदी जेवर चोरी कर ले गए थे।पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में गांव कोकापुर निवासी रामवीर सिंह यादव पुत्र दीनदयाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी। तहरीर के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात किसी समय मेरे घर का ताला तोड़कर चोर बक्से को खोलकर उसमें रखा सोने का एक हार,एक जंजीर,तीन अंगूठी,दो जोडी गुच्छा,एक कमरकंदनी,तीन जोड़ी पायल चोरी कर ले गए।जब सुबह मैंने कमरे का ताला खुला देखा तब मुझे ये बात पता चली। उसके बाद पता चला कि हमारे गांव के ही जोरावर कठेरिया पुत्र इतवारी लाल के घर में चोर दीवाल फांदकर घुसे और कमरे में रखे बक्से से एक जोडी़ पायल,एक जोड़ी झाले,झुमकी,मंगल सूत्र, दो सोने के ओम,एक गुच्छा,एक जोडी तोडिया व सात हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। इसके बाद जानकारी हुई कि हमारे गांव के ही विपिन कुमार कठेरिया पुत्र सत्यपाल,रामवीर शाक्य पुत्र सुखवासी लाल,राकेश शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र,अरुण कुमार दुबे पुत्र हरीशंकर व रामदास पुजारी पुत्र रामभरोसे के बंद पडे घरों के ताले टूटे हैं।ये लोग बाहर रहते हैं।घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है।गांव आएंगे।
मेरापुर पुलिस ने सम्मिलित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *