कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थानाध्यक्ष राजेशराय ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की मुझे सुचना मिली की ग्राम राजेपुर सरायमैदा में स्थित प्राइमरी पाठशाला में कुछ लडक़ों द्वारा बार-बार दूसरे व्यक्तियों का वोट डाला जा रहा है। सूचना पर हम मौके पर पहुंचे तो दो लडक़े लाइन से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। उन्हें पकडऩे पर नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी राजेपुर सारायमेंदा बताया। जामा तलाशी लेने पर बाएं हाथ में वोटर कार्ड मिला। जिस पर नाम मोहम्मद शबाब पुत्र नवाब अली आईयूपी 2600567 तथा एक मतदाता पर्ची मिली। जिस पर मोहम्मद शबाब पुत्र नवाब अली 261 मतदाता क्रमांक 558 एवं दूसरे ने अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र माजिद अली उम्र 19 वर्ष बताया। जामा तलाशी में एक आधार कार्ड की छायाप्रति जिसमें नाम अब्दुल शेख लिखा है। जिसका आधार कार्ड नंबर 233970603112 एवं जन्म तिथि 1988 अंकित है। एक मतदाता पर्ची पर मोहम्मद अब्दुल पुत्र मोहम्मद हाशिम भाग संख्या 261 मतदाता क्रमांक 611 मतदान केंद्र का नाम प्राइमरी पाठशाला राजेपुरमेंदा लिखा है। बरामद वोटर आईडी एवं आधार कार्ड से फोटो मिलान करने पर मिलान नहीं हुआ। अभियुगणों द्वारा निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाए नियम के उल्लंघन की श्रेणी में आता है तथा निर्वाचन के समय मौके पर काफी भीड़ थी और फर्जी वोट को सुनकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। ऐसी स्थिति में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करना नितांत आवश्यक था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।