Headlines

झोपड़ी में आग से युवक की हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज.

*लड़की भगा ले जाने की रंजिश में लगायी गई थी आग, चल रहा है मुकदमा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज।
लड़की भगाने के मुकदमे की रंजिश में लूटपाट करने के बाद झोपड़ी में लगायी गई आग में झुलस के मरे युवक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा अंकित कराया।
थाना क्षेत्र के ग्राम धारा नगला निवासी समर पाल पुत्र बसंत लाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 2 वर्ष पूर्व अखिलेन्द्र पुत्र शिववक्श निवासी नायाद थाना सांडी जिला हरदोई ने पीडि़त के पुत्र रणछोड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें रणछोड़ जेल भी गया था व मुकदमा हरदोई न्यायालय में अंकित है। इसी रंजिश में दो पहले पीडि़त अपनी छप्परनुमा झोपड़ी में पत्नी मालती, पुत्र रणछोड़, जितेश के साथ सो रहा था। उसी समय उसने बाहर चहल कदमी सुनी तो निकलकर झोपड़ी से बाहर आया तो उसने देखा कि अखिलेंद्र, सतेंद्र, उमेश पुत्रगण सेवक, महेंद्र पुत्र प्रतिपाल, उमेश निवासी नवागांव थाना सांडी जिला हरदोई एवं प्रतिपाल पुत्र शिवबक्स, सुखदेव पुत्र रघुनंदन तथा गांव का ही राहुल पुत्र जटुनंदन उर्फ मटरे अपने हाथों में तमंचा व पेट्रोल की कट्टी लेकर घूम रहे है। यह लोग जबरन उसकी झोपड़ी में घुस आए तथा बक्से में रखे दो लाख की नगदी व सोने की चेन, कुंडल एवं चांदी की करधनी लूट ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी और तमंचा तान दिया तथा झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें पीडि़त व उसकी पत्नी व दूसरा लड़का तो निकल गया, लेकिन रणछोड़ व एक बकरी आग में जलकर मर गये। आसपास के लोगों को आता देख यह लोग भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *