कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम पैगूपुर निवासी संजय राजपूत पुत्र विमलेश कुमार ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि प्रार्थी का भाई चंदन अपने दोस्त सुशील कुमार के साथ अपनी मोटरसाइकिल से दिनांक २ जून को खुदागंज पेट्रोल पंप से डीजल लेने जा रहा था। समय करीब 7.30 शाम को गुरसहायगंज-फतेहगढ़ मार्ग पर कतरौली पट्टी के पास गुरसहायगंज की तरफ से आ रही कार संख्या यूपी27 जेड 4014 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेेरे भाई की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद कोहनी नगला निवासी संदीप एवं पैगूपुर निवासी जितेंद्र राजपूत आदि ने मेरे भाई को आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
लूट में वांछित दो आरोपित गिरफ्तार, एक का शांतिभंग में चालान
मेरापुर (सं.)। थाना क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी राम खिलाड़ी उर्फ संजीव मिश्रा व रामवीर मिश्रा को मेरापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उपरोक्त लोग लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। वहीं अचरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मान निवासी सुबोध को लड़ाई झगड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।