
साधन सहकारी समिति के चुनाव में भूपाल सिंह विजयी
मेरापुर, समृद्धि न्यूज। साधन सहकारी समिति के चुनाव में भूपाल सिंह विजयी घोषित हुए हैं। शनिवार साधन सहकारी समिति मेरापुर में हुए संचालक पद के चुनाव में गांव अछरोड़ा निवासी भूपाल सिंह 5 मतों से विजयी घोषित किये गए हैं। विजयी प्रत्याशी भूपाल सिंह को कुल 82 मत मिले तथा विपक्षी सुधीर कुमार को 77…