
विधायक सुशील शाक्य व सांसद मुकेश राजपूत ने संकिसा सहित कई गांवों में की नुक्कड़ सभायें
अगले 25 वर्षों तक प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनेगी, दिल्ली में तो कभी नहीं: विधायक संकिसा, समृद्धि न्यूज। भाजपा विधायक सुशील शाक्य तथा भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को पुनपालपुर,हमीरखेड़ा,संकिसा आदि ग्रामों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सपा तथा कांग्रेस पर तंज कसकर कांग्रेस को लूली लंगड़ी पार्टी बताया। अमृतपुर विधायक…