
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत….
कायमगंज समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकन्दरपुर निवासी मेरजहाँ उम्र 50 वर्षीय पत्नी युनुस की हालत विगडने पर परिजन आनन फानन मे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लेकर गए जहाँ डियुटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर अमरेश कुमार ने मृत घोशित कर दिया मौत की सूचना पाते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।