गौशालाओं में वृक्षारोपण करने व छोटे-बड़े गोवंशों को अलग रखने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस सुबह व शाम को गौवंश को हरा चारा, भूसा-दाना खिलाए जाने का वीडियो व्हाट्सएप गु्रप पर उपलब्ध कराएं साथ ही अपनी लोकेशन भी भेजना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। यदि गौशाला में किसी प्रकार को कोई कमी है तो उसे भी रिपोर्ट में अंकन करें। उच्चाधिकारी के निरीक्षण के समय गौशालाओं में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित नोडल अधिकारियों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाएगा। सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में छोटे-बड़े गौवंशों को अलग-अलग रखा जाए। बड़े गौवंश के मारने पर यदि कोई गौवांश घायल होता है तो संबंधित सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समस्त गौशाला मे वृक्षारोपण कराए जाने हेतु 1 सप्ताह में गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए, साथ ही निर्देशित किया जो भी पौधे लगाए जाएं उनकी देख भाल भी सुनिश्चित की जाये, यदि कोई वृक्ष सूखता है तो उसके स्थान पर दूसरा वृक्ष लगवाए जाएं। समस्त पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक दिवस गौवांशो का चेकअप किया जाए। यदि कोई गौवांश बीमार होता है उसका इलाज समय अन्तर्गत कराया जाए। शत प्रतिशत गौवंशो की ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाय। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी, समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार उपस्थित रहे|