
बोले, गुणवत्ता का ध्यान रखें, 7 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है कार्य
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी ने हरदोई कमालगंज मार्ग पर मड़ैया घाट गंगा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिशाषी अभियंता व इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न करीब 1 बजे मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार ने हरदोई कमालगंज मार्ग पर मड़ैया घाट गंगा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौजूद अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुल का निरीक्षण करने पर उपस्थित इंजीनियर द्वारा बताया गया कि 7 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कार्य की गुणवत्ता की जांच नियमित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा। साथ ही कहा कि पुल को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।