प्रगतिशील किसान बबलू ने खेती छोड़ शुरु की बागवानी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगरिया देवधरापुर विकास खण्ड कमालगंज में प्रगतिशील किसान बबलू राजपूत द्वारा परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी की जा रही है। जिसमें इनके द्वारा सेव एवं अंजीर के पेड़ लगाए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को नगरिया देवधरापुर में सेव एवं अंजीर के बाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे। बबलू द्वारा बताया गया किस प्रकार उनके द्वारा फरवरी 2022 में हरियाणा से पौधे लाकर लगाए गए थे जो अब तैयार हो चुके हैं और वृक्ष से अच्छे फल मिलना प्रारंभ हो गए हैं। जिन्हें बाजार में अच्छी कीमत पर बेचा जा रहा है। अंजीर के पौध 2021 में लगाई गई थी, जिनसे अच्छे फल मिलना प्रारंभ हो गए हैं तथा उन्हें मंगल मार्केट लखनऊ में अच्छे दाम पर बेंचा जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बबलू के कार्य की प्रशंसा की गई। इनके द्वारा की जा रही बागवानी अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत है। बबलू को हर संभव सहयोग देने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि बब्लू के बाग में डिप एलिगेशन के द्वारा सिंचाई के लिए आवेदन करा दिया गया है, जिसका लाभ जल्द से जल्द दिया जाएगा। अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए किसानों के विजिट कराने के निर्देश दिए गए। फोटो परिचय- पेड़ पर लगे सेव को देखते मुख्य विकास अधिकारी