सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार-एसडीएम

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम व सीओ ने संभ्रांत नागरिकों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार रविवार को कायमगंज कोतवाली में कायमगंज उपजिलाधिकारी यदुवश वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की बैठक ली। अधिकारियों ने कहा कि आगामी ईद व नवदुर्गा के त्यौहार आ रहे हैंं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव भी होना है। इसलिए आप लोग त्यौहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनायें। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पुलिस को आपके खिलाफ कार्यवाही करनी पड़े। इसके साथ ही साथ चुनाव में भी शांति का सहयोग दें और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपना मतदान करें। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न करें। किसी के प्रलोभन व बहकावे में न आयें। मतदान करने के बाद अपने-अपने घरों पर बैठें। सडक़ पर इधर उधर भीड़ लगाते नजर न आयें, क्योंकि आचार संहिता का लग गयी है। उसका उल्लंघन कदापि न करें। वहीं त्यौहारों पर हर धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। इसलिए आप लोगों से अपील है कि आप लोग त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *