फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र जनपद न्यायालय फर्रुखाबाद के 10 प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रेषित किये गये। प्रमाण पत्र भारत उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत किये गये है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बी.आर. गवई एवं सचिव-सदस्य प्रभारी संतोष कुमार द्वारा हस्तारक्षित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र की बैठक बुलाकर प्रत्यायन प्रमाण पत्र सचिव द्वारा वितरित किये गये है। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार, सगीर अहमद, खुशनवाज खां, जगदीश चन्द्र सागर, प्रमेश चन्द्र सक्सेना, प्रभाशंकर औदिच्य, रामकिशोर सक्सेना, योगेन्द्र सिंह यादव, उमा मिश्रा, स्नेहलता शाक्य को प्रमाण पत्र दिये गये। इनके द्वारा ४० घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था।
प्रशिक्षण लेने वाले अधिवक्ताओं को वितरित किये गये प्रमाण पत्र
