गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने जनपद पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के बढ़पुर विकासखंड के ग्राम रसीदपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र नवजात शिशु का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिला की गोद भराई की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता ने भी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति किया। प्रकाश पाल ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
प्रकाश पाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्व के विकसित देशों की कतार में भारत को खड़ा करने के लिए प्रण लिया है और उनके इस प्रण को पूरा करने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है। आजादी के बाद देश के गरीबों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वह कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों द्वारा इस देश के जनमानस को नहीं मिली, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने गरीबों के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया। देश के गरीब किसान नौजवान और महिलाओं को सरकार की ओर से आयुष्मान योजना, किसान सम्मान, निधि उज्ज्वला योजना सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के फायदे वाली सरकार है बिजली रोटी कपड़ा और मकान से गरीबों को परिपूर्ण किया जा रहा है किसानों के लिए नैनो यूरिया का उपयोग खेती और स्वास्थ्य के लिए लाभ पहुंचा रहा है ड्रोन से छिडक़ाव करके स्वास्थ्य हानि से बचाने का कार्य हो रहा है। आज का नया भारत आत्मनिर्भर बन रहा है।
जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम सरकार की योजनाओं से वंचित पत्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए हो रहा है प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ देश एक आगे बढ़ रहा है जहां पर हर गरीब को पक्का मकानए मुफ्त राशनए 24 घंटे बिजली और सुरक्षा मुख्य उद्देश्य है। संचालन एडीओ सत्यनारायण सिंह ने किया। इस दौरान हिमांशु गुप्ता जिला, डीएस राठौर, फतेहचंद वर्मा, श्वेता दुबे, शिवांग रस्तोगी, डीडीओ श्याम कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह, सीडीपीओ सीमा भदोरिया, बीडीओ बलराम सिंह, अभिषेक बाथम, नवनीत पाल, अभिषेक बाजपेई, मृदुल पांडे, हेमचंद्र लोधी आदि लोग मौजूद रहे।