कायमगंज, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर नगर पालिका चेयरमैन डा0 शरद गंगवार, अधिशासी अधिकारी डा0 लव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पीएम आवास योजना के प्रमाण पत्र बांटे गये। सेवा सुरक्षा एव सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद कायमगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डा0 शरद गंगवार, अधिशासी अधिकारी डा0 लव कुमार मिश्रा रहे। पालिका अध्यक्ष डा0 शरद गंगवार ने सरकार की उपलब्धियों और सफल महाकुंभ आयोजन पर वीडियो प्रदर्शन किया। प्रधानमन्त्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिशासी अधिकारी डा0 लव कुमार मिश्रा ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधान लिपिक आरआई अंशुमान, आनन्द शुक्ला आदि उपास्थित रहे।