फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गौरक्षणी सभा माधोपुर गौशाला में रविवार को गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्वस्थ गौमाता, साफ -सफाई को देखकर गौरक्षणी कमेटी की प्रशंसा की और अपने विचारों से सभी को लाभांवित किया। साथ ही लोगों से सुझाव लिये। उन्होंने गौशाला में बने शिव मंदिर में पूजन किया और गायों को गुड़ आदि का भोजन कराया। कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नीरज कुमार गौतम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनुज मौजूद रहे। साथ ही सूर्यकांत गुप्ता को गौरक्षणी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सुरेन्द्र सफ्फड़, सूर्यकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, तुषार अग्रवाल, कन्हैया लाल जैन, डा0 श्याम वर्मा, आकाश वर्मा, अमर गुप्ता आदि मौजूद रहे।