विद्युत लाइन लास पर भड़के पावर कारपोरेशन के चेयरमैन…….

37 फ़ीसदी बिजली हो रही बर्बाद पूछे जाने पर मातहत नहीं दे पाए संतोषजनक उत्तर
बहराइच समृद्धि न्यूज|
विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने जरवलरोड पावर हाउस पहुंचकर पावर हाउस का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइन लास के बारे में जानकारी एकत्रित कर पास मौजूद जिले के जिम्मेदारियों से बिजली के हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी एकत्रित की।
संतोषजनक जवाब ना मिलने पर फायदा नुकसान व उसके सुधार की गणित समझाते हुए स्वयं पढ़ाना शुरू कर दिया। सोमवार को पावर हाउस जरवलरोड पहुंचे चेयरमैन ने सर्वप्रथम भुगतान बिल विभागीय योजना विद्युत बाधित होने की जानकारी सहित अन्य पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्टाफ ऑफिसर लखनऊ एसके द्विवेदी वरिष्ठ पीआरओ के के सिंह मुख्य अभियंता पवन कुमार काशी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता एसडीओ कैसरगंज रामगोपाल पाल ,दिनेश कुमार अरविंद सिं,ह अश्वनी विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, अमरेश, रंजीत कुमार उपभोक्ता साबिर, श्याम नारायण सिंह, एसडीओ मीटर धर्मेंद्र कुमार मीटर जेई प्रदीप कुमार अवर अभियंता राजेश कुमार मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल,अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता बहराइच सुनील कुमार गुप्ता एसडीओ कैसरगंज आरजी पाल से जरवलरोड क्षेत्र में आने वाली सप्लाई के साथ जमा होने वाले बिल के बारे में पूछा करीब 37 परसेंट बिजली का नुकसान होने की वजह से नाराज चेयरमैन अपने मातहतों को वजह जानने की कोशिश की संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहां की हर हाल में लाइन इनकमिंग के साथ भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए अधिकतम 10 से 15% लाइन लॉस ही होना चाहिए ।

उपभोक्ता का मोबाइल नंबर व्हाट्सएप से जोड़ा जाए: चेयरमैन

निरीक्षण के दौरान केवाईसी से संबंधित जानकारी लेने के लिए पास मौजूद केवाईसी फॉर्म पर मौजूद उपभोक्ता के नंबर पर फोन मिला कर जानकारी हासिल की उपभोक्ता से पूछा क्या समय से बिल मिलती है संतोषजनक उत्तर मिलने पर पास मौजूद अवर अभियंता दिनेश कुमार से प्रत्येक उपभोक्ता कि समय से मीटर रीडिंग के साथ मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर से जोड़ने की सलाह दी गई।

शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर समस्या का होगा निस्तारण

निरीक्षण के दौरान पास मौजूद विद्युत उपभोक्ताओं से कहा गया कि किसी भी शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा एसडीओ कैसरगंज दूसरे दिन हर हाल में पावर हाउस पहुंचकर लोगों की समस्या का निराकरण कराने की बात कही गई। इसके अलावा एक्सचियन बहराइच से भी सप्ताह में एक बार पावर हाउस जरूर पहुंचकर समस्या निराकरण लाइन लॉस पर चर्चा के साथ समाधान के निर्देश दिए गए।

बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर प्रातः 5:00 बजे की कटौती होगी मुक्त

एसडीओ कैसरगंज रामगोपाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर लोगों की मांग पर स्थानीय विद्युत उप केंद्र विद्युत कटौती प्रातः 5:00 से 6:30 तक काफी दिनों से चल रही है बहराइच से बिजली रहने पर परीक्षा के मद्देनजर प्रातः 5:00 बजे की कटौती मुक्त किया जाएगा इसके एवज में दिन में कटौती कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *