कमालगंज, समृद्धि न्यूज। लड़ाई-झगड़ा कर क्षेत्र में अशांति फैलाने के मामले में पुलिस ने ९ लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
कमालगंज पुलिस ने राम अवतार पुत्र रतीराम, राधेश्याम पुत्र राजाराम, रमेश पुत्र राजाराम, बालक राम पुत्र अच्छेलाल निवासीगण देवरान गढिय़ा, जितेंद्र पुत्र मानसिंह, पुष्पेंद्र पुत्र मानसिंह, शिव कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासीगण बिजी दरौरा, अमन पुत्र नयाव निवासी गौसपुर, राघवेंद्र सिंह पुत्र जागेंद्र निवासी नगला किता को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।