वसूली कर ई-रिक्शा से घर जाते समय घटी घटना पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वसूली कर घर जा रहे दाल व्यापारी से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट के मोहल्ला कछियाना निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह दाल का व्यापारी हैं। रविवार को वसूली कर ई-रिक्शा से घर जा रहा था। मोहल्ला अम्बेडकर नगर के निकट एक अज्ञात युवक ने उसकी जेब काट कर 25 हजार रुपये पार कर दिये। जानकारी होते ही आरोपी युवक को दौड़कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बारिश की बजह से कीचड़ में फिसल कर गिर गया और युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।