छठ पूजा आस्था का महापर्व, नहीं होगी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी: शर्मा

नगर विकास मंत्री और महापौर ने छठ पूजा घाटों में की जा रही व्यवस्थाओं,सुंदरीकरण,घाटों की मरम्मत,साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का किया निरीक्षण 
( अमिताभ श्रीवास्तव )
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल रविवार को शाम साढ़े पांच बजे लक्ष्मण मेला मैदान,झूलेलाल घाट,हनुमान सेतु पुराना मंदिर पहुंचकर दीपोत्सव के बाद आने वाली छठ पूजा को लेकर छठ घाटों व मार्गों में की जा रही व्यवस्थाओं,सुंदरीकरण,घाटों की मरम्मत,साफ सफाई,स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों की चाक चौबंद व्यवस्था करने के जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पांच नवंबर से शुरू हो रहे और आठ नवंबर तक चलने वाले छठ पूजा महापर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।छठ पूजा आस्था का महापर्व है, लाखों श्रद्धालु अपनी मुरादें पूरी करने के लिए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मानते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सनातन संस्कृति मज़बूत हो रहीं।लोग अब पूर्ण श्रद्धा,आस्था व विश्वास के साथ सनातन पर्वों व त्योहारों को मना रहे हैं।इस वर्ष लखनऊ नगर निगम अपनी सीमा क्षेत्र में 88 स्थानों पर छठ पूजा स्थलों में सभी व्यवस्था कर रहा है।मंत्री श्री शर्मा और महापौर ने छठ पूजा के लिए घाटों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और सभी श्रद्धालुओं से स्वच्छ,सुरक्षित, जीरो वेस्ट,प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाने के साथ गोमती नदी की स्वच्छता बनी रहे इसकी अपील की है।नगर विकास मंत्री ने छठ घाटों व मार्गों में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिले,उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पूजा घाटों में साफ़ सफाई की बेहतर व्यवस्था हो।सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न हो,घाटों में इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कूड़ा कचरा इधर उधर न फैले घाटों में डस्टबिन रखवाए जाय।पूजा सामग्री जल में प्रवाहित न हो,इसके लिए घाटों में अर्पण कलश बनाए जाएं। लोग छठ पर्व को दिव्य और भव्य रूप से मनाए,इसके लिए घाटों का सुंदरीकरण कराए,जिससे श्रद्धालुओं को पूर्ण शांति व खुशी का एहसास हो।छठ पूजा स्थलों व मार्गों पर मच्छरों, डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई के साथ फागिंग कराए,चूने का छिड़काव करें।पूजा सामग्री और कूड़े के निपटान के लिए उचित प्रबंध भी किया जाए।श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि छठ घाटों में नदी में जलकुंभी न दिखे। गहरे पानी में जाने से बचने के लिए नदी में बैरिकेटिंग की जाए।साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोर भी तैनात किए जाएं। सभी घाटों में जीरो वेस्ट पर्व मनाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।श्रद्धालुओ के लिए घाटों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था रहें।घाटों में गंदगी न हो,मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था रहे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं,मॉनिटरिंग के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाया जाए। घाटों और मार्गों में स्थानीय पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे।वाहनों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।निर्धारित स्थानों पर जाने वह व्यवस्थाओं के उपयोग संबंधी साइनेज भी लगाए जाएं।
श्री शर्मा ने कहा कि छठ पूजा घाटों और मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे।पूजा घाटों को जाने वाले मार्गों को व्यवस्थित कराए।मार्गो में साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे। छठ घाटों और मार्गो में एलईडी लाइट,हाईमास्ट और झालर का प्रयोग कर लाइटिंग भी कराए। सभी छठ सफाई कर्मी,मशीनों, कार्मिकों व अधिकारियों की तैनाती रहे,सभी अपनी जिम्मेदारी को मुस्तैदी के साथ करें।ऐसे नगरीय निकाय जहां पर छठ पूजा पर्व का आयोजन किया जा रहा है,ख़ासतौर से पूर्वांचल के क्षेत्र में वहां पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राय,वेद प्रकाश राय,मनोज सिंह,अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ एलडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *