फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़। मुख्य विकास अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल जनैया सठिया का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक -सहकारिता, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर, पशु चिकित्सा अधिकारी- बढ़पुर,सहायक विकास अधिकारी पंचायत बढ़पुर, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं गोपालक उपस्थित रहे।निरीक्षण के समय 153 गौवंश पाए गए, गौवंश आश्रय स्थल के चारों तरफ तार फैंसिंग है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं।ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि 12 बीघा जमीन पर हरा चारा बोया गया है, लेकिन अभी तैयार नहीं हुआ है। ग्राम सचिव को हरा चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
गौवंश आश्रय स्थल पर पशु सेड बनाए जाने की आवश्यकता है, खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल पशु सेड का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं । साथ ही बड़े गौवंश को छोटे गौवंश से अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए।ग्राम सचिव को छाया दार वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए।गौवंश आश्रय स्थल पर 35 कुंटल भूसा बताया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौ आश्रय स्थल से लगभग 40 बीघा जमीन जुड़ी हुई है, किंतु सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण से बुवाई नहीं हो पा रही है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को ट्यूबबैल बोरिंग कराने के निर्देश दिए गए।