Headlines

मुख्य विकास अधिकारी ने तालाब के जीर्णोद्धार का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत रूनी चुरसई के मजरा फूलपुर में स्थित तालाब के जीर्णोद्वार का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तालाब के कार्य स्थिति का जायजा लिया गया। जिसमें पाया गया कि तालाब के एक तिहाई क्षेत्र की जल निकासी के उपरान्त उसकी खुदाई, स्टेप कटिंग का कार्य चल रहा है एवं उसकी मिट्टी को तालाब के चारों तरफ बन्धी निर्माण हेतु डाला जा रहा है एवं साथ ही तालाब जीर्णोद्वार के कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तालाब के जीर्णोद्वार के उपरान्त उसके चारों तरफ वृक्षारोपण के लिये निर्देशित किया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा तालाब के कैचमेन्ट एरिया, इनलेट, आउटलेट के निर्माण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि वर्षा का पानी इनलेट के माध्यम से तालाब में एकत्रित होगा तथा भूजल रिचार्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *