गोरक्षक नाथ मंदिर में सदर विधायक ने किये दर्शन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मकर संक्रांति पर गोरखपुर पहुंचकर गोरक्षक नाथ मंदिर में दर्शन किये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गोरक्षक नाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर में दर्शन किये और खिचड़ी भोज मेले में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
साथ ही उन्होंने पांचाल घाट स्थित मेला श्रीराम नगरिया के लिए पुन: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आने का आमंत्रण दिया। सदर विधायक के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने अश्वस्त किया। इस दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मेले में भव्यता प्रदान करने पर विचार विमर्श किया। इससे पूर्व रामायण में भगवान श्रीराम का पात्र निभाने वाले अरुण गोविल व सीता का पात्र निभाने वाली दीपिका चिलकिया एवं लक्ष्मण का पात्र निभाने वाले सुनील लहरी को भी मेले में आने का निमंत्रण दे चुके है। जबकि अरुण गोविल का आना तय हो गया है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि मेला श्रीराम नगरिया को प्रयागराज जैसा रुप देने का प्रयास कर रहे है और इस बार कई अन्य बड़े कलाकारों को भी लाने के लिए प्रयासरत है। उनका कहना है कि मेले को सरकारी सहायता भी दिलाने का प्रयास कर रहे है। जल्द यह कार्य पूर्ण हो जायेगा।