फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मुलाकात की। कमालगंज स्थित रामलीला मैदान में भाजपा के पक्ष में जनसभा करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को सम्बोधित करने से पहले पार्टी पदाधिकारियों व सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों से परिचय-मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सरकार में गठबंधन दल निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप से मुलाकात कर हालचाल पूछे और उनसे कहा कि चुनाव में आप अपना एक-एक वोट डलवाने का काम करें। योगी से मुलाकात के बाद अनिल कश्यप गदगद दिखे। उन्होंने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।