UP Police Bharti 2023 : भाजपा युवा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने पुलिस भर्ती में युवाओं को आयु में छूट के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था, भाजपा नेता के पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट दे दी है,

यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में तीन साल छूट योगी सरकार ने दी, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
अभी तक कितनी तय थी आयु सीमा
अभी तक पुलिस भर्ती के लिए पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 18 साल से 22 वर्ष तक रखी गई थी. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा तय थी. इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. अब तीन साल की छूट दे दी गई है. माना जा रहा है कि अब 18 से 25 साल तक आयु सीमा के युवा भी आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
ये दस्तावेज कर लें तैयार
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन तमाम दस्तावेज अपलोड करने होंगे. उनकी पहले से ही स्कैन सॉफ्ट कॉपी मांगी गई है. इनमें पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं.
300 अंकों की लिखित परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की है. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी, यानी परीक्षा केंद्र में इन पदों के लिए एग्जाम कराया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल और फिटनेस टेस्ट कराया