शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा कायमगंज विधायक सुरभि का फैजबाग चौराहे से गुजरते से समय भाजपा तथा अपनादल के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला अपने काफिले के साथ कंपिल में एक प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थी। उनका काफिला कायमगंज के लिए गुजर रहा था, तभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने फैजबाग चौराहे स्थित ग्राम प्रधान योगेश कुमार गंगवार उर्फ मदारी गंगवार के प्रतिष्ठान के पास रोक लिया और उनका गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतिभा शुक्ला तथा विधायक सुरभि ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश कुमार उर्फ मदारी गंगवार, गौतम गंगवार, बंटी, राघवेंद्र सिंह गंगवार, प्रधान अनुज राजपूत, प्रधान सोरन सिंह, ग्राम प्रधान बाबाजी, अनुज गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।