दुकानदार को दी गई सख्त हिदायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम की प्रोजेक्टर कोआर्डिनेटर रीना दुबे, काउंसलर ज्योति शर्मा और ह्यूमन टै्रफिकिंग टीम के थानाध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी व महिला कांस्टेबिल वैशाली के साथ आवास विकास में फुटपाथ पर लगी दुकानों पर तीन बच्चों को कार्य करते पाया गया। जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलर के द्वारा बच्चों से पूछताछ की गई, तो उनकी उम्र १४ से १६ वर्ष पायी गई। टीम के द्वारा दुकान मालिक को सख्त हिदायत दी गई, साथ ही १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दुकान में मजदूरी कराने के लिए सख्ती से मना किया गया।