नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नव विवाहित की चौथी की विदा करने आए ससुरालीजनों की बोलेरो गाड़ी के चालक ने गांव के बच्चे को रौंद दिया। गंभीर हालत में परिजनों ने पुलिस को दी सूचना। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी विक्रम सिंह जाटव पुत्र झाड़ूलाल जाटव का 3 वर्षीय पुत्र वंश कुमार अपने मोहल्ले में खेल रहा था, तभी गांव के ही जगदीश बाथम के पुत्र की शादी बीते दिन हुई थी। ससुरालीजन सोमवार को चौथी की विदा कराने आए थे। जिसमें बोलेरो चालक जो शराब के नशे में था और गाड़ी को ठीक प्रकार से नहीं चला पा रहा था, ने वंश कुमार के टक्कर मार दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने घायल वंश कुमार को सीएचसी नवाबगंज लेकर आई। जहां से डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।