फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मां-बाप का तीन बेटियों के सिर से साया हट जाने को लेकर ्रप्रशासन गंभीर हुआ। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन ने बरगदिया घाट निवासी स्व0 राजेश जाटव के घर पहुंच कर तीनों बेटियों प्रीती 17 वर्ष, मोहिनी 9 वर्ष एवं परी 4 वर्ष का हाल चाल पूंछा और उनके चाचा राजन कुमार एवं चाची स्वीटी से जानकारी की। उनके द्वारा बताया गया कि तीनों बेटियों की माता का देहांत नवम्बर 2023 में हो गया था और अब पिता का भी 21 मई 2024 को एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। तीनों बेटियों के सर से मां बाप का साया उठ गया।
संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने बेटियों के पालन पोषण के लिए उन्हें स्पॉन्शरशिप योजना की जानकारी प्रदान की और बेटियों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, उनके माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बच्चों का बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा। सचिन सिंह ने बताया कि मृतक राजेश जाटव की तीन में से दो बेटियों को वह स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 रुपए प्रति माह प्रति बालिका के लिए कुल 8000 रुपए प्रति माह का लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे। जिससे मृतक राजेश जाटव की तीनों बेटियों का भरण पोषण करने में उनके चाचा राजन को कोई कठिनाई नहीं होगी। मृतक राजेश के दो छोटे भाई राजन और राकेश हैं। दोनो विवाहित हैं तथा राजन की एक मात्र संतान पुत्री है और राकेश की दो संताने एक पुत्र और पुत्री है। दोनो भाई मकान आदि की पुताई का कार्य करते हैं।