फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरसिंहपुर में शारदा संगोष्ठी एवं शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनिल सिंह एवं विशिष्ट प्रधानाचार्या रिचा यादव ने भाग लिया। विद्यालय के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा होती हैं। अब तक के 24 छात्रों एवं श्रेष्ठा में चयनित चार छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी पुरस्कार किया गया। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम राठौर के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता की वृद्धि हुई है। जिससे गत वर्षो में 24 छात्रों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पास होना, श्रेष्ठा में चयनित होना निश्चित रूप से नीलम राठौर एवं उनके सहयोगी गणित अध्यापक अजय कटियार के प्रयासों से संभव हुआ है। विद्यालय और भी ऊंचाइयों पर जाएगा और अपना प्रदेश में नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम में कौशल अग्निहोत्री, सुखवीर सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर निराले बाबू आदि अभिभावक गण उपस्थित रहे।
शरादा संगोष्ठी में प्रा0वि0 बिरसिंहपुर के बच्चे हुए सम्मानित
