फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र के अकबरपुर दामोदर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। स्वीप टीम के प्रभारी राजकुमार के निर्देशन में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, एआरपी अनिल कुमार, श्रीनिवास वर्मा, मुकेश कुमार, अजीत कुमार शर्मा ने बड़ी धूमधाम से जन जागरण मतदाता जागरुकता रैली अभियान को अविरल बनाते हुए वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोग आगे आये। साथ ही जन मानस को जागरुक किया गया। इस अवसर पर बीएलओ, शिक्षक, रसूइया व सभासद मौजूद रहे।