फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परिषदीय विद्यालयों की मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन तिलक स्टेडियम औरैया में सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने 6 गोल्ड, 3 सिलवर, 4 कांस्य पदक कुल 13 पदक प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया। पदक विजेताओं में यूपीएस वीरपुर मोहम्मदाबाद की शिवांकी ने सर्वाधिक ३ पदक, लम्बी कूद प्रथम, २०० मीटर दौड़ द्वितीय, १०० मीटर दौड़ में तृतीय स्थान एवं अन्य पदक कम्पोजिट विद्यालय गढिय़ा की खुशी ने ६०० मीटर दौड़ में प्रथम व रिले दौड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर की कल्पना ने १०० मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान व २०० मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय इमादपुर के नैतिक ने ५० मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय राजेपुर के देव ने २०० मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय इमादपुर सोमवंशी के नैतिक ने १०० मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूपीएस विरसिंहपुर की आकांक्षा ने रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपीएस मुज्ज्फरपुर पट्टी की रुची राजपूत ने चक्का फेक में द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। विरसिंहपुर की आस्था शुक्ला ने रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतिभागी बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, दुर्गा वर्मा, आलोक यादव, अरुण यादव व्यायाम शिक्षक के साथ वीरभान सिंह, सत्यवीर, लक्ष्मी वर्मा, वीना गौतम, ज्ञानेन्द्र सिंह, संतोष पाठक आदि शिक्षक औरैया में मौजूद रहे।