जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजेपुर के ब्लाक प्रमुख डा0 पल्लव सोमवंशी एवं जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा ने 60मी दौड़ स्पर्धा में हरी झण्डी दिखाकर किया। प्रतियोगिता मे विभिन्न खेलों के अंडर-14 आयु वर्ग एवं अंडर-16 आयु वर्ग में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी फरवरी माह में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी संजीव कटियार, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला, शैलेश मिश्रा, अवनीन्द्र सक्सेना, लक्ष्मण टंडन, राजीव बाजपेयी, निशीत सक्सेना, शानू शुक्ला जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह व अजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। प्रायोगिता में निर्णायक की भूमिका कुलदीप यादव अरुण कुमार, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, यदुनाथ सिंह, ज्योति कठेरिया, नंदराम राठौर ने निभाई। विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अंडर-१४ बालिका वर्ग 600 मीटर में प्रथम नैन्सी, द्वितीय राजुल, तृतीय सरस्वती रही। बालक वर्ग 600 मीटर में अंकित सिंह प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय, रुद्र तृतीय रहे। लम्बी कूद बालिका वर्ग में शिवांकी प्रथम, राजुल द्वितीय, नैन्सी तृतीय रही। बालक वर्ग लम्बी कूद में अनुराग यादव प्रथम, अंकित द्वितीय, निकित तृतीय रहे। बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में आराध्या प्रथम, कीर्ति द्वितीय, अंशिका यादव तृतीय रही। बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में वर्धमान दीक्षित प्रथम, आकाश थापा द्वितीय, कृष्णनन प्रताप तृतीय रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग में हर्ष राजपूत प्रथम, भाष्कर द्वितीय, नवनीत तृतीय रहे। अंडर-१४ बालिका वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, सृष्टि द्वितीय, रागिनी तृतीय रही। गोला फेंक बालक वर्ग में अनुराग यादव प्रथम, निशीत द्वितीय, अंकित तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *