विद्यालय के चेयरमैन ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गर्मियों की छुट्टी का सद्पयोग करने के लिए हाता करम खां स्थित अनन्त पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया गया। बच्चों को कम्प्यूटर, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग एवं विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प एक सप्ताह से चल रहा है। जिसका समापन 30 मई को होगा। विद्यालय के चेयरमैन अंचल मनी राजपूत ने बताया कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार करने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन अभिभावकों के साथ बच्चे आकर अपनी पसंद के अनुसार विधा में भाग ले रहे है। प्रतिष्ठित अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को हुनरबंद बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण देने वाली शिक्षिका, अल्का, कीर्ति, रोशनी, आदित्य, अरुण, अमन ने प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने कम्प्यूटर एवं डांस विधा में बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया।