कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत विजिट का आयोजन किया गया। ओम प्रकाश पाल खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंजद्ध द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। विजिट में बच्चों को संकिसा के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में बच्चों को महात्मा बुद्ध के जीवन परिचय तथा उनके जीवन से जुड़ी अनेक कहानियों को बताया गया। बच्चे उनके जीवन से जुड़े हुए पहलुओं के चित्रों को देखकर काफी उत्साहित हुए। आज के शैक्षिक भ्रमण में कायमगंज ब्लॉक के 100 छात्र तथा 20 अध्यापक शामिल हुए। अंकोरवाट मंदिर में बच्चों को शांति तथा ध्यान मुद्रा के बारे में बताया गया। आज की विजिट में कंगन ब्लॉक कायमगंज की टीम, एआरपी अश्विनी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, चंद्रकांत दुबे, वसीम उद्दीन खान, उदय यादव, अमीर सिंह, रहवर हुसैन, सुनील कुमार, आकांक्षा, जितेंद्र, अभिषेक, बृजेश आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।