कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी गयी एल्बेंडाजोल टेबलेट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जन जागरुकता के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलैया आशानंद विकास खण्ड शमशाबाद में मनाया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक व स्काउट मास्टर राजकुमार ने बताया कि पेट में कीड़े होने के कारण विभिन्न बीमारियां हो जाती है। प्रदूषित पानी, फल, सब्जी आदि को धोकर प्रयोग करें। नंगे पैर गंदे स्थानों का भ्रमण न करें। कीचड़ आदि में न खेलेे। पेट में कीड़े होने के लक्षण पेट में दर्द, होंटो पर सफेदी, शरीर का समुचित विकास न होना। मल की रास्ता में खुजली होना, आदि बीमारियों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट है। जिसे अवश्य खाये। दो साल से बड़े बच्चे को पूरी टेबलेट और छोटे बच्चों को आधी टेबलेट गुनगुने व सादे पानी के साथ खाने के बाद या शाम को खिलाये। राष्ट्रीय कृति मुक्ति दिवस पर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री का परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम टीवी पर बच्चों को दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानपति प्रमोद गंगवार, एसएमसी अध्यक्ष अशोक कुमार, हरीश, अतुल कुमार, अभिषेक कुमार, निशा, सरला, बसंती, मुस्कान, सुंदरम, अंशुल, सत्यम, सेजल, शशि, नेहा, शालिनी, प्राची आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री का परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया बच्चों को
