फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास लोहियापुर स्थित कृष्णा बालिका महाविद्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बाल सुलभ, चेष्टाओं, क्रियाओं को करके सबको हंसाया। कविता, स्पीच, गाना आदि के माध्यम से बाल दिवस की महत्ता को उजागर किया। बाल सुलभ हठ के ऊपर और बच्चों की निरहलता के ऊपर अश्आर भी सहर द्वारा प्रस्तुत हुए। जैसे मूर्ति सोने की निरर्थक वस्तु है उसके लिए मोम की गुडिय़ा अगर बच्चे को प्यारी है तो है और मेरे दिल के किसी कोने में मासूम सा एक बच्चा बड़ों की देख के दुनियां, बड़ा होने से डरता है। डॉ0 प्रेमलता श्रीवास्तव से बाल दिवस की उपयोगिता, महत्ता, आवश्यकता पर व्याख्यान भी दिया एवं उपस्थित सभी बच्चों ने खूब मनोरंजन भी किया।
के0डी0 बालिका महाविद्यालय में बाल दिवस का हुआ आयोजन
