जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के अलीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल मेला एवं बाल दिवस का आयोजन प्रधानाध्यापक अबधनारायण के नेतृत्व में किया गया।
विद्यालय में लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र पर तीन से छः वर्ष तक के पढ़ने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग करते हुए गुब्बारे फोड़ना, मुंह में चम्मच दबा करके नींबू दौड़ लगाना, विभिन्न आकृतियों आदि में रंग भरते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिस पर विद्यालय के स्टॉफ के द्वारा उनका माल्यार्पण एवं कला से संबंधित सामग्री कॉपी पेंसिल रबर आदि को प्रदान करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान शिक्षक संकुल अबधनारायण ने बाल मेला के आयोजन कराए जाने के उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों के मस्तिष्क के पचासी प्रतिशत भाग का विकास छ: साल आयु के पूर्व ही हो जाता है। इसीलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में समुदाय की सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए बाल मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बंध में सुझाव दिए गए।
बाल दिवस का किया आयोजन, लगाया बाल मेला
