फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फरवरी का महीना उत्साह व उमंग से भरा होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पीक सप्ताह के अंतर्गत लोग अपने पार्टनर एवं मित्र व सगे संबंधी को भी चॉकलेट भेंट कर इस दिवस को चॉकलेट-डे के रुप में मनाते हैं। चाहें आप किसी रिश्ते में हों या अविवाहित या सप्ताह प्यार और खुशियां फैलाने और उन लोगों की सराहना की अवसर है।
आज के दिन लोग अपने मित्र, सगे संबंधी, बच्चों एवं माता पिता के साथ अपने पार्टनर को भी चॉकलेट देकर खुशी का इजहार करते हैं। युवा व युवतियां इस दिन का बेसब्री से साल भर इंतजार करती हैं और इस दिवस पर चॉकलेट देकर अपनी बात का इजहार करती हैं। साथ ही कुछ गिफ्ट देकर दूसरी की जिंदगी में मिठास लाते हुए रोमांटिक संदेश भी भेजती हैं। अगर आप भी चॉकलेट -डे के मौके पर पार्टनर को मैसेज भेजना चाहते हैं और उनकी जिंदगी में खुशियां लाना चाहते हैं तो मीठा होना चाहिए। मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए। दुनिया में कुछ न हो, इतना मीठा अपना साथ होना चाहिए। एक शायर ने कहा कि चॉकलेट फीकी लगती है तेरी एक मुस्कान के आगे पूरी दुनिया छोटी लगती है एक तेरे आगोश के आगे। हम जिंदगी की भागदौड़ में इतने बिजी हो गये कि पता ही नहीं चला कि चॉकलेट-डे भी है। हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास न दूसरो को रहने दो उदास। चॉकलेट अपने आप में एक उपहार है। वर्तमान समय में लोग मोबाइल पर बात कर चॉकलेट डे मना लेते हैं।