Headlines

बड़े दिन के उपलक्ष्य में सिटी चर्च में क्रिसमस ड्रामा का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बड़े दिन के उपलक्ष्य में सीएनआई सिटी चर्च में क्रिसमस ड्रामे का आयोजन हुआ। रेव्ह स्टीफन मसीह ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सिटी चर्च स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्रिसमस ड्रामा प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कोषाध्यक्ष रंजीत मैसी ने देखी। सचिव राजेश मसीह व डा0 नीतू मसीह ने बच्चों की हौसला आफजाई की। साथ ही सिटी चर्च के यूथ ने केरल सिंगिंग प्रस्तुत की। पादरी स्टीफन मसीह ने कहा कि परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को हम लोगों के बीच भेजकर मानव जीवन का उद्धार किया और उन्होंने शांति दूत बनकर सच्चाई का संदेश देते हुए गरीब व असहायों की मदद करने का संदेश दिया। हम उनके जीवन से सीखें और एक दूसरे की सेवा करें। प्रभु यीशु का जन्म २४ दिसम्बर की रात्रि को हुआ था। तभी से २५ दिसम्बर को क्रिसमस दिवस उनके जन्मदिवस हम लोग मनाते है और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का प्रयास करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *