फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टूटे नाल का पुन: निर्माण करने की मांग को लेकर स्थानी लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों ने दिए गए शिकायती पत्र में नगर पालिका की लापरवाही के कारण नाला पूरी तरह से बंद हो गया। पानी का निकासी का रास्ता नहीं है और टूटे नाला को पुन: निर्माण न होने से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मछली अड्डा से लेकर गैस एजेंसी शोरूम तक वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर, वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मध्य सालों से नाला की सफाई नहीं की गई। जिस कारण नाला चोक है। इस कारण से पानी नहीं निकल पा रहा। बरसात में नाले का पानी घरों में घुस जाता है। जिस कारण मोहल्ले में रहने वाले लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। जगह-जगह नाला टूटा होने के कारण कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है। सभासद अनिल कुमार तिवारी ने भी इन समस्याओं से नगर पालिका को अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही नाले की सफाई कराई गई। नगर पालिका में जेसीबी, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी खराब होने के कारण हम लोगों के क्षेत्र में सफाई नहीं हो पा रही है। शिकायत करने वालों में रेखा, ज्योति, अरुण, करण, रोमा, रिजवान, कल्लू, राजेंद्र, सोनी, सचिन राठौर, नितिन राठौर, मोनू राठौर, जीवालाल, पिंकी, सर्वेश, अनिल आदि ने कार्रवाई कराये जाने की मांग की है।