मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर मंडल रेखा यादव ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का गहन निरीक्षण किया। डी आर एम निरीक्षण करती रहीं और प्लेटफार्म पर सफाई कार्य चलता रहा। अपने स्पेशल सैलून से पहुंचने के बाद से स्टेशन के बाहर ग्रीन और कमियों को रेखांकित कर सुधरवाने के निर्देश दिए । उन्होंने स्टेशन पुल का निरीक्षण किया, मालगोदाम की ओर बन रहे मार्ग जल्दी बनवाने के निर्देश दिये। उनका अपने कार्यकाल में स्टेशन का पहला निरीक्षण था। इसलिए वे स्टेशन की भौगोलिक स्थिति से भी अवगत हुईं। इसके साथ ही स्टेशन मास्टर के कार्यालय में अभिलेख जांचें , मशीनों का निरीक्षण किया वह आवश्यक निर्देश दिए।उनके साथ में वरिष्ठ विभागीय अधिकारिकारी रहे।स्टेशन के पूरब में साढ़े चार करोड़ की लागत से पुल बनेगा उन्होंने कहा