फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवागन्तुक नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने मंगलवार को चार्ज ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। शासन की मंशा है उसके तहत अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को हटवाया जायेगा। इस संदर्भ में नगर पालिका ईओ को बुलाकर सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ को खाली कराया जायेगा। जिससे पैदल निकलने वालों को असुविधा न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसमें पुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा। चार्ज लेेने के बाद देर शाम वह नगर भ्रमण पर निकले। ज्ञात हो चौक टाइम सेंटर को हटवाये जाने के दौरान तत्कालीन नगर मजिस्टे्ट दीपाली भार्गव चर्चा में रही।