नगरवासियों को शीघ्र मिलेगी हेल्थ एटीएम की सौगात

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 18 स्थलों पर स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम
 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने हेतु निगम द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 18 स्थलों यथा हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है।इस हेल्थ एटीएम पर नागरिकगण निर्धारित दरों पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते है।इस हेल्थ एटीएम में सामान्य प्रकृति की समस्त जांच की सुविधा उपलब्ध है।निगम द्वारा हेल्थ एटीएम के सुचारू से संचालन हेतु संचालक संस्था का चयन कर लिया गया है।संस्था द्वारा लैब टेक्नीशियन के समक्ष हेल्थ एटीएम का डिमांस्ट्रेशन करते हुए संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।यथाशीघ्र लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण के उपरांत हेल्थ एटीएम पर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य आरम्भ हो जाएगा।नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में 18 हेल्थ एटीएम संचालित किया गए है।इसके संचालन हेतु संस्था का चयन कर लिया गया है।नगरवासी/श्रद्धालु अपनी नजदीकी हेल्थ एटीएम के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य की जाँच निर्धारित शुल्क भुगतान का करा सकते है।

(अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *