फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एंटी डकैती न्यायालय ने शहर कोतवाल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर 1 अगस्त को स्पस्टीकरण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये। एन्टी डकैती न्यायाधीश कृष्ण कुमार सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा कि रियाज मोहम्मद बनाम एसआई श्रीनिवास शर्मा की पत्रवाली लम्बित है। जिसमें अभियुक्त श्रीनिवास तत्कालीन तैनाती फर्रुखाबाद के विरुद्ध गैर जमानती वारंट के आदेशिकाय निरंतर भेजी जा रही है, किंतु अभी तक वारन्ट तामील होकर वापस नहीं आ रहे है। न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि शहर कोतवाल 1 अगस्त को अपना लिखित स्पस्टीकरण प्रस्तुत कर कारण दर्शित करें कि आपके द्वारा किन परिस्थितियों में उपरोक्त अभियुक्त उपनिरीक्षक श्रीनिवास के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट की आदेशिकायें तामील कर अथवा अदम तामीला इस न्यायालय को वापस प्राप्त नहीं करायी जा सकी है।