Headlines

डंपर की टक्कर से बाइक सवार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व सफाईकर्मी की हुई मौत

दोनों एक ही कालेज में थे तैनात, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट क्षेत्र के लिंजीगंज रोड स्थित सूरज गार्डन निवासी सतीश वर्मा का 26 वर्षीय पुत्र गौरव वर्मा कमालगंज आरपी डिग्री कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था। वहीं फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर सेंट्रल जेल निवासी उमेश का 28 वर्षीय पुत्र संजीव भी आरपी डिग्री कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। दोनों युवक बाइक से घर वापस आ रहे थे।, तभी थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव रूनी के पास डंपर ने गौरव वर्मा की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गौरव वर्मा और सफाई कर्मचारी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वैभव यादव ने गौरव वर्मा और संजीव को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों का शव मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सूचना भेज दी है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक गौरव वर्मा के एक पुत्र उत्कर्ष और एक बेटी बाला है। और मृतक संजीव के एक पुत्र अवी और बेटी काव्य और कल्पना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *