फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कई एनसीसी कैडेट्स ने अग्निवीर परीक्षा हेतु आवेदन किया है। जिसकी तैयारी हेतु कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा की सहमति पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा कक्षाएं संचालित करवाई जा रही है। अग्निवीर परीक्षा की तैयारी 12यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ केपीआई स्टाफ द्वारा कराई जा रही है। यह क्लासेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में 9 से 12 तक चलेंगी। गुरुवार को पहली क्लास में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 55 एनसीसी कैडेट्स कक्षा में मौजूद रहे। इससे पूर्व में म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज के अब तक लगभग 30 एनसीसी कैडेट्स आर्मी में सिलेक्ट हो चुके हैं। जिनकी पोस्टिंग देश के विभिन्न राज्यों में की जा चुकी है। एनसीसी तैयारी के लिए कक्षाओं का संचालन सूबेदार रंजीत सिंह तथा हवलदार संजय द्वारा पी स्टाफ के साथ कराया जा रहा है। जिसकी देखरेख विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर द्वारा की जा रही है।